महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने कमाल कर दिया. 48 किलोग्राम भारवर्ग में नीतू घनघस तो वहीं 81 किलोवर्ग में स्वीटी बूरा विश्व चैंपियन बनीं. स्वीटी बूरा ने 4-3 के अंतर से गोल्ड जीता जबकि नीतू घनघस ने फाइनल में 5-0 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें.
After Nitu Ghanghas, Saweety Boora won India's second gold medal at the 2023 Women's World Boxing Championships on Saturday.