देश के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 'ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.' श्रीनगर, डोडा और मनाली में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम बदला है और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. दूसरी ओर, 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में 'एट होम' समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पीएम मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में स्वामीनारायण मंदिर में शिक्षापत्री ग्रंथ के 200वें वर्षगांठ समारोह में शिरकत करेंगे. इसके अलावा, अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है और 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक समापन होगा.