उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश और बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 'मिशन जिंदगी' के तहत सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे भी किया है. खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम की यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. उत्तरकाशी और चमोली में बादल फटने से सड़कें बह गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में भी भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात हैं. गंगा, यमुना और सरयू जैसी नदियां उफान पर हैं, जिससे रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.