उत्तरकाशी में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी है. बादल फटने के बाद हर्षिल और धराली से 274 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के जवान मिशन जिंदगी में जुटे हैं. मुख्यमंत्री धामी लगातार अभियान पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं. मलबे के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात बाधित है, जिसे बहाल करने का काम तेजी से चल रहा है। उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण केदारनाथ यात्रा पर भी रोक जारी है.