आज वाराणसी में भव्य देव दिवाली मनाई जा रही है, जिसमें काशी विश्वनाथ धाम और सभी घाटों को लाखों दीयों से रोशन किया गया है. इसके अलावा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है और मथुरा में चल रहे ब्रजराज उत्सव में सांसद हेमा मालिनी ने 'यशोदा कृष्ण' नृत्य नाटिका का मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया. आत्मनिर्भर भारत के तहत, सेना की दक्षिणी कमान ने 'ईगल ऑन एवरी आर्म' मंत्र के साथ स्वदेशी ड्रोन इकोसिस्टम विकसित किया है, जिसे हाल ही में युद्धाभ्यास के दौरान सफलतापूर्वक परखा गया. देश भर में कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती भी धूमधाम से मनाई जा रही है.