scorecardresearch

TOP News: बाढ़ का कहर, यूपी से बिहार तक हाहाकार... लाखों लोग हुए प्रभावित..देखें बड़ी खबरें

देश के कई राज्यों में बाढ़ का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में नदियां उफान पर हैं. गंगा, यमुना, बेतवा, राप्ती, सरयू, गंडक जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों और खेतों में घुस गया है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 10 लाख से अधिक लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई है और 38 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.