उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, केरल और बिहार सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चंदौली, मुरादाबाद, बागेश्वर, कांगड़ा, चमोली, हरिद्वार, भागलपुर, बक्सर और दरभंगा जैसे इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं. उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने के बाद बचाव कार्य में डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है. अब तक 130 लोगों की जान बचाई गई है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार के लिए एक एक व्यक्ति की जान कीमती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में कर्तव्य भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें कई बड़े मंत्रालयों के दफ्तर होंगे. आरबीआई नीतिगत ब्याज दर पर फैसला सुना सकता है. देखें बड़ी खबरें.