दिल्ली एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ली, तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 'ऑपरेशन सिंदूर' के संबंध में एक सात सदस्यीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है, जिसमें रविशंकर प्रसाद, शशि थरूर, कनिमोझी और अन्य नेता शामिल हैं, यह दल अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों का दौरा करेगा. इसी संदर्भ में आशीष मोहन भागवत ने कहा, 'भारत किसी देश से बैर नहीं रखता, लेकिन विश्व कल्याण के लिए हमें शक्ति संपन्न होने की जरूरत' इसके अतिरिक्त, संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को देने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर 10 किलो सोना बरामद किया है.