scorecardresearch

Shiv Sena: सुप्रीम कोर्ट में उद्धव गुट फिर दाखिल करेगा याचिका, देखें देश की और भी बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट से संबंधित सर्वोच्च अदालत में दायर याचिकाओं में गुण-दोष पर बहस शुरू करेगी, जिसमें उद्धव ठाकरे सरकार की हार हुई थी और शिवसेना के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट ने महाराष्ट्र के रूप में शपथ ली थी. पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने 2016 के नबाम रेबिया मामले में फैसला सुनाया था कि. जिसने विधानसभा अध्यक्ष की शक्तियों को अयोग्यता की कार्यवाही के संबंध में रोक दिया था. जब स्पीकर को हटाने का नोटिस लंबित था.

A five-judge bench of the Supreme Court will begin debate on the merits of petitions filed in the apex court related to the political crisis in Maharashtra that saw the defeat of the Uddhav Thackeray government and the Eknath Shinde-led faction of the Shiv Sena as Maharashtra. Took oath.