scorecardresearch

Ujjain Mahakal Temple: महाकाल की नगरी उज्जैन में उमड़ा आस्था का सैलाब, भस्म आरती में बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

Good News Today के इस बुलेटिन में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें. PM Narendra Modi ने 'Mann Ki Baat' के 129वें एपिसोड में 'Operation Sindoor' और अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि Shubhanshu Shukla इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने. उधर, Gujarat के Deputy CM Harsh Sanghavi ने Surat में पुलिस आवास का उद्घाटन किया. Patna Sahib में Guru Gobind Singh के प्रकाश पर्व पर Bihar के Governor Arif Mohammad Khan और CM Nitish Kumar ने मत्था टेका. Kashmir और Shimla में नए साल के जश्न के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है.