कोरोना के बढ़ते मामलों लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हुई चर्चा. कोविड-19 की स्थिति को लेकर मांडविया ने दिए दिशा-निर्देश,10 और 11 अप्रैल को तैयारियों को परखने के लिए अस्पतालों में मॉक ड्रिल. स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कोरोना टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने पर दिया जोर, सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों का करेंगे दौरा.
Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya held a meeting with the states amidst the increasing cases of Corona - instructions to emphasize on mock drill-tests to test the preparedness on 10 and 11 April.