जेडीयू को मजबूत करने के उद्देश्य से उपेन्द्र कुशवाहा की दो दिन की बैठक पटना में चल रही है. जिसको आज उपेन्द्र कुशवाहा संबोधित करनेवाले हैं. सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है उपेन्द्र कुशवाहा आज जेडीयू और विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र दे सकते हैं और नई पार्टी का एलान कर सकते हैं. दरअसल उपेन्द्र कुशवाहा जेडीयू चीफ नीतीश कु्मार से नाराज चल रहे हैं. क्योंकि नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ये एलान किया था कि अगला बिहार विधान सभा का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
With the aim of strengthening JDU, a two-day meeting of Upendra Kushwaha is going on in Patna. To whom Upendra Kushwaha is going to address today.