देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या 38 लाख 64 हज़ार के पार पहुँच गई है, जिसमें अकेले केदारनाथ धाम में 13 लाख 46 हज़ार भक्तों ने दर्शन किए। वहीं, अमरनाथ यात्रा भी पूरे उत्साह के साथ जारी है और अब तक 1 लाख 83 हज़ार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं।