उत्तराखंड में धामी कैबिनेट ने दी यूसीसी नियमावली को मंजूरी दी. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा-हमने नियमावली को मंजूरी दे दी है. अब यूसीसी की गंगा उत्त्तराखंड से निकल कर पूरे देश में बहेगी. यूसीसी नियमावली में लिव इन रजिस्ट्रेशन के साथ दोनों को आधार से लिंक करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए फीस पर चर्चा होगी. यूसीसी नियमावली में सम्पति में बेटी को बराबर को दर्जा के लिए भी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. तलाक संबंधी मामलों में भी शिथिलता आएगी. यूसीसी नियमावली को लेकर सीएम धामी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा- यूसीसी से बड़ा बदलाव आएगा. विपक्ष सिर्फ राजनीति के लिए विरोध करता है.