वैष्णो देवी यात्रा दोबारा से शुरू हो गई है. भारी बारिश के चलते बाणगंगा नदी में पानी की जलस्तर बढ़ने के कारण इस यात्रा को रोकना पड़ा था. बेस कैंप के ऊपर जाने वाले रास्तों पर मलबा जमा होने की वजह से यात्रियों का काफी तकलीफ हो रही थी. हालांकि अभी भी वैष्णो देवी का मौसम खराब बना हुआ है. वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है. हालात पर नजर बनाए रखी जा रही है. रात में एहतियात के तौर पर कटरा से भवन तक की यात्रा रोक दी गई थी. आपदा प्रबंधन टीमों और चिकित्सा इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटा जा सके. किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। . शुक्रवार शाम हुई बारिश के चलते कटरा से भवन तक की यात्रा को रोकने का फैसला लिया गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 27,914 श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
Vaishno Devi Yatra has started again. The yatra had to be stopped due to the rise in the water level in the Banganga river due to heavy rains. Commuters were suffering a lot due to the accumulation of debris on the roads leading up to the base camp. Although still the weather of Vaishno Devi remains bad. According to Vaishno Devi Shrine Board, the situation is under control. The situation is being monitored. The journey from Katra to Bhawan was stopped at night as a precaution. Disaster management teams and medical units have been kept on alert, so that any kind of emergency can be dealt with if required. There is no harm to any passenger. , Due to the rain on Friday evening, it was decided to stop the journey from Katra to Bhawan. According to the information, 27,914 pilgrims had registered for the yatra on Friday.