विमानन मंत्रालय ने इंडिगो संकट के बीच हवाई किराये की ऊपरी सीमा तय कर दी है, जिसके तहत 500 किलोमीटर तक का किराया 7500 रुपये होगा। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने परिचालन सामान्य करने के लिए सरकार से '10 दिन का समय' मांगा है। उधर, क्रिकेटर विराट कोहली ने विशाखापट्टनम के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की। बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन 32.5 करोड़ की कमाई की है। इसके अलावा, यूट्यूबर सौरव जोशी ऋषिकेश में शादी के बंधन में बंध गए हैं।