scorecardresearch

Chhattisgarh के राज्यपाल से मिले Vishnu Deo Sai, सीएम CM की शपथ की तारीख और समय तय होने पर उन्हें किया जाएगा सूचित

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल से विष्णुदेव साय ने मुलाकात की. सीएम पद की शपथ की तारीख और समय तय होने पर राज्यपाल को सूचित किया जाएगा. पहुना राज्य अतिथि गृह में नवनिर्वाचित विधायकों का जमघट लगा हुआ है. गेस्टहाउस के बाहर समथकों ने विष्णुदेव साय जिंदाबाद के नारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की.

Vishnudev Sai met the Governor of Chhattisgarh. The Governor will be informed once the date and time of swearing in for the post of CM is decided. There is a gathering of newly elected MLAs at the Pahuna State Guest House. Outside the guesthouse, supporters raised slogans of Vishnudev Sai Zindabad and burst fireworks.