देशभर में मानसून का व्यापक असर देखा जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। जम्मू-कश्मीर में भीषण बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा, भूस्खलन हुआ और सेना ने राजौरी में बच्चों का सफल रेस्क्यू किया। पुंछ में पुल टूटने से लोग फंसे, जिन्हें जेसीबी की मदद से पार कराया गया। रामबन में जम्मू-शिल्का नेशनल हाईवे की जमीन धंस गई। बागपत, वाराणसी, मोगा, आंध्र प्रदेश और नोएडा सहित कई शहरों में भी भारी बारिश और जलभराव की खबरें हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।