देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, राजसमंद, प्रयागराज, भटिंडा, फाजिल्का, फरीदकोट, भीलवाड़ा, गुवाहाटी, मंगलुरु, ग्वालियर, कोटा, सुल्तानपुर, उदयपुर, धौलपुर और हुगली जैसे शहरों में जलभराव और भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार थम गई है। पार्वती, चंबल और सुल्तानपुर जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं.