वायनाड में सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी पड़ाव पर पहुंचा गया है. यहां अभी भी 206 लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता लोगों को खोजने में सेना, NDRF, फॉरेस्ट, पुलिस, पैरामिलिट्री और स्वयंसेवकों समेत 1400 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं. लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों को सैनेटाइज करने के लिए डीप सर्च रडार मंगाया है. ये रडार जमीन के अंदर 80 मीटर तक की गहराई में इंसानों के फंसे होने का पता लगाता है.
In This Video, Search and rescue operation in Wayanad has reached its final stage. 206 people are still reported missing here. More than 1400 people including Army, NDRF, Forest, Police, Paramilitary and volunteers are engaged in searching for the missing people.