औली में हुई जमकर बर्फबारी हुई. स्नो फॉल का आनंद लेने के लिए पहुंचे सैलानी. बर्फबारी के चलते खिले पर्यटकों के चेहरे... सैलानी जमकर उठा रहे स्कीइंग का लुत्फ. बांदीपोरा-गुरेज रोड पर बर्फ के चलते रास्ता हुआ बंद. BRO लगातार कर रहा रास्ता साफ करने का काम. जेसीबी और अन्य मशीनों से रास्ते से हटाई जा रही बर्फ. आवाजाही शुरू करवाने का लगातार प्रयास कर रहा BRO. चंबा में बर्फबारी प्रभावित गावों में लोगों के लिए भारतीय वायुसेना बनी मददगार. वायुसेना ने MI 17 हेलीकॉप्टर से लोगों को पहुंचाई राहत सामग्री.