रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल गोवा में भारतीय तटरक्षक बल के नए स्वदेशी जहाज 'समुद्र प्रताप' का जलावतरण करेंगे। यह जहाज समुद्री प्रदूषण को रोकने के लिए उन्नत प्रणालियों से लैस है। वहीं, आंध्र प्रदेश के भोगपुरम एयरपोर्ट पर पहली टेस्ट फ्लाइट की सफल लैंडिंग हुई, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने सफर किया। जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग और द्रास में भारी बर्फबारी से 'विंटर वंडरलैंड' का नजारा है और 'जश्न-ए-फतेह 2026' कार्निवल की शुरुआत हो गई है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है, जिससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। वाराणसी में पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके अलावा, कोलकाता में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई और जयपुर में आर्मी डे परेड की तैयारियां जोरों पर हैं।