scorecardresearch

GNT Express: पूरे जोश और उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा जारी, सावन का आखिरी सोमवार कल... शिवमंदिरों में की गई विशेष तैयारी

सावन के अंतिम सोमवार से पहले कांवड़ यात्रा पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी है. शिव मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई हैं, जहां बड़ी संख्या में कांवड़िए जलाभिषेक के लिए जुटेंगे. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने 30 साल बाद कांवड़ यात्रा की और देवघर बाबा के धाम 105 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे. सांसद निशिकांत दुबे ने भी उनका 15 किलोमीटर तक साथ दिया. मनोज तिवारी ने बाबा वैद्यनाथ में लगने वाले मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित कराने की बात कही. वहीं, पवित्र अमरनाथ यात्रा समय से एक हफ्ते पहले संपन्न हो गई. यह यात्रा 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन संपन्न होने वाली थी, लेकिन बारिश के कारण रास्ते क्षतिग्रस्त होने से यात्रा के समापन का निर्णय लिया गया.