देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जम्मू में तवी नदी का जलस्तर बढ़ा है, हिमाचल में पुल का हिस्सा ढहा, बड़ा हादसा टला। मंडी, कुल्लू और चमोली में बाढ़ जैसे हालात हैं, सड़कों पर सैलाब और घरों में पानी घुस गया है। लोगों को जोखिम भरे रास्तों से बचने की सलाह दी गई है। कटरा के बाणगंगा में भूस्खलन से फंसे चार तीर्थयात्रियों को सेना ने बचाया, और श्री माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा नई ट्रैक से जारी है। प्रयागराज में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है।