scorecardresearch

GNT Express: बिहार-बंगाल में बाढ़ का खतरा, वैष्णो देवी यात्रा भी ठप... देखिए अब तक की बड़ी खबरें

देशभर में मौसम का मिजाज़ बदल गया है. सिक्किम और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश की संभावना है. जम्मू कश्मीर के पुंछ समेत कई इलाकों में बारिश हुई है. खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा 7 अक्टूबर तक रोक दी गई है. बिहार में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद कोसीबराज डैम के सभी 56 गेट खोल दिए गए हैं. बिहार में 4,31,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे प्रशासन अलर्ट पर है और सुपौल में लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात और भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो गई हैं. अरब सागर से उठे चक्रवात शक्ति को लेकर महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब में अगले दो दिनों तक भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की संभावना है. तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ के बीच स्टालिन सरकार अलर्ट पर है. त्रिपुरा में दुर्गा पूजा के बाद माईर गमन कार्निवल का भव्य समापन हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री ने शिरकत की. कोलकाता में भी धूमधाम से देवी दुर्गा को विदाई दी गई. उज्जैन में क्रिकेटर शिखर धवन ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और लखनऊ में विंटेज कार रैली निकाली गई.