scorecardresearch

गरमा-गरम रहने वाला है संसद का शीतकालीन सत्र, ऑल पार्टी मीट में विपक्ष के तेवर तल्ख

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरु हो रहा है. आज राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में 'आप' को छोड़ बाकी सभी दल शामिल हुए. आम आदमी पार्टी ने कहा, सदन में हमें नहीं बोलने देती है सरकार. कल से शुरु हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष MSP, महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगा. साथ ही विपक्ष की पेगासस मामले पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है.

The winter session of Parliament is starting from Monday. All party meeting was held today under the chairmanship of Rajnath Singh. Except for AAP, all other parties attended the meeting. Aam Aadmi Party said the government does not allow us to speak in the house. Watch the video to know more.