बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'नालंदा लिटरेचर फेस्टिवल 2025' का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, 'साहित्य हमें परम सत्य के करीब लाता है; यही इसका सच्चा उद्देश्य है.' इस महोत्सव में देश-विदेश के साहित्य प्रेमी हिस्सा ले रहे हैं. दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इसका उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग में भारी बर्फबारी से पर्यटन खिल उठा है.