scorecardresearch

GRAP के तहत दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट हो जाएंगे बंद

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए CM केजरीवाल ने किया नई बंदिशों का ऐलान किया. GRAP के तहत दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. सीएम केजरीवाल बोले भीड़ बढ़ी तो बाजार होंगे बंद. स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग इंस्टीट्यूट भी हो जाएंगे बंद. स्पा, जिम, योग इंस्टीट्यूट और एंटरटेनमेंट पार्क भी रहेंगे बंद. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

A yellow alert has been issued in Delhi under GRAP. Night curfew will continue in Delhi from 10 pm to 5 am. Schools, colleges, educational institutions, and coaching institutes will also be closed.