scorecardresearch

Russia-Ukraine war: जेलेंस्की ने की श्रोएडर और पुतिन की मुलाकात की निंदा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने जर्मनी के पूर्व चांसलर गेरहर्ड श्रोएडर और पुतिन की मुलाकात की निंदा की.जेलेंस्की ने श्रोएडर के इस कदम को ईयू के उसूलों के खिलाफ बताया. श्रोएडर नॉर्ड स्ट्रीम-2 प्रोजेक्ट के हिमायती रहे हैं. रूस और यूक्रेन के बीच 5 महीने से युद्ध चल रहा है. दोनों ही देशों ने एक दूसरे पर हमले के वीडियो जारी किए हैं. वीडियो में दोनों देशों की सेनाएं एक के बाद एक रॉकेट हमले करती हुईं नजर आ रही हैं. रूस और यूक्रेन दोनों देशों के बीच भीषण गोलीबारी जारी है.

Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy criticised controversial former German Chancellor Gerhard Schröder in a video address Wednesday night.Zelenskyy said that “it is simply disgusting when former leaders of powerful states with European values work for Russia.”