scorecardresearch

Goodluck Special: इन राशियों के वैवाहिक जीवन में होती है उथल-पुथल ? जानें ज्योतिष के अचूक उपाय और मंत्र

ज्योतिष शैलेंद्र पांडे 'गुड लक स्पेशल' कार्यक्रम में सभी 12 राशियों के वैवाहिक जीवन का विस्तृत विश्लेषण कर रहे हैं. इस विशेष रिपोर्ट में मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों के दांपत्य जीवन की सामान्य स्थितियों, उनके जीवनसाथी के स्वभाव और आने वाली संभावित समस्याओं पर चर्चा की गई है. शैलेंद्र पांडे ने 'गृहमैत्री' के महत्व को समझाया, जो कुंडली मिलान में वर और वधू की राशियों की आपसी अनुकूलता को दर्शाता है. कार्यक्रम में विवाह को सफल बनाने वाले ग्रहों, जैसे शुक्र, बृहस्पति और चंद्रमा, की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया है. रिपोर्ट में मेष, तुला और कुंभ जैसी कुछ राशियों में विवाहेतर संबंधों की आशंका का भी उल्लेख किया गया है. प्रत्येक राशि के लिए वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने हेतु विशेष ज्योतिषीय उपाय, जैसे शिव-पार्वती की उपासना, मंत्र जाप और विष्णु सहस्रनाम का पाठ, भी बताए गए हैं.