इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि सावन का दूसरा सोमवार नवमी को साथ लेकर आ रहा है. नवमी तिथि के स्वामी स्वयं मां दुर्गा हैं. हर महीने के दोनों पक्ष की नवमी का महत्व अलग-अलग है. नवमी और सोमवार का अद्भुत संयोग जीवन की हर मनोकामनाओं को पूरा कर सकता है. इस दिन उपवास रखकर शिव जी और मां पार्वती की पूजा करनी चाहिये. नवमी के दिन शिव जी की पूजा प्रदोष काल में करना सर्वोत्तम होता है. इस बार सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को है.
In this video, astrologer Shailendra Pandey is telling This time the second Monday of Sawan is on 29th July 2024. The second Monday of Sawan is bringing Navami with it. The lord of Navami Tithi is Maa Durga herself. The significance of Navami of both sides of every month is different. The wonderful combination of Navami and Monday can fulfill every wish of life. One should keep a fast on this day and worship Lord Shiva and Goddess Parvati. It is best to worship Lord Shiva on Navami during Pradosh period.