इस विशेष रिपोर्ट में शैलेंद्र पांडेय ने दीपावली से अगले दीपावली तक सभी राशियों के आर्थिक भविष्यफल का विश्लेषण किया है। मुख्य विषयों में धन, संपत्ति, करियर में बदलाव और ग्रहों की स्थिति का प्रभाव शामिल है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘आने वाला साल दुनिया के लिए फाइनैंशल क्राइसिस दिखा रहा है’—यह चेतावनी शैलेंद्र पांडेय ने दी। बृहस्पति, शनि और राहु की चाल से न केवल भारत बल्कि वैश्विक आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव की संभावना है।