इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि कनिष्ठा अंगुली से किन किन बातों का पता चलता है ? इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि हाथ की सबसे छोटी अंगुली को कनिष्ठा अंगुली कहते हैं. यह अंगुली आपकी आर्थिक स्थिति और आपके बुद्धि का स्तर बताती है. यह अंगुली जितनी लम्बी होगी उतना ही व्यक्ति बुद्धिमान होगा और उच्च पद प्राप्त करेगा. यह अंगुली अगर छोटी हो या टेढ़ी मेढ़ी हो व्यक्ति को जीवन में काफी उतार चढ़ाव झेलने पड़ते हैं. अगर यह अंगुली गड़बड़ हो तो गणेश जी को दूब अर्पित करें.
Pandit Shailendra Pandey is telling which finger shows what? Along with this, it is also being told that the smallest finger of the hand is called the little finger. This finger tells about your financial condition and your level of intelligence.