scorecardresearch

Chandra Grahan 2023: 5 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए चंद्रग्रहण में कैसे पाएं लाभ

यह वर्ष का पहला चंद्र ग्रहण होगा. यह विशिष्ट ग्रहण न होकर एक उपछाया ग्रहण है. इसकी शुरुआत 05 मई को हो रही है. यह 05 मई की रात्रि 08.44 पर आरम्भ होगा. यह ग्रहण 06 मई को प्रातःकाल 01.01 पर समाप्त होगा. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण तुला राशि और स्वाति और विशाखा नक्षत्र में लगेगा. उपछाया ग्रहण भारत वर्ष में दृश्य होगा.

This will be the first lunar eclipse of the year. This is not a specific eclipse but a shadow eclipse. It is starting on 05 May. It will start on 05 May at 08.44.