scorecardresearch

Good Luck Special: 21 सितंबर आंशिक सूर्य ग्रहण, क्या पड़ेगा दुनिया पर असर, जानिए राशियों पर पड़ने वाला प्रभाव

21 सितंबर को आंशिक सूर्य ग्रहण लग रहा है. भारतीय समय के अनुसार, यह ग्रहण रात 10:59 बजे शुरू होकर 22 सितंबर की भोर 3:23 बजे समाप्त होगा. यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में लगेगा. ज्योतिष के अनुसार, इस ग्रहण में सूर्य, चंद्रमा और बुध का संयोग बनेगा, साथ ही राहु-केतु का अक्ष कुंभ और सिंह राशि में प्रभावशाली होगा.