इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि हमारे शरीर में भी नौ ग्रह स्थित हैं. उन ग्रहों के भी रंग तरंग और प्रभाव हैं. जब इन शरीर के ग्रहों में कमजोरी आती है तब बीमारी होने लगती है. रत्न धारण करके हम उन ग्रहों की तरंगों को ठीक कर सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं लेकिन रत्न धारण करने में पहले सलाह ले लेना जरुरी है.