scorecardresearch

Good Luck Today: क्या हैं मंगल के अशुभ योगों को शांत करने के उपाय? ज्योतिष शैलेन्द्र पांडेय से जानें

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि कुंडली में मंगल राहु एक साथ हों तो अंगारक योग बनता है. यह योग प्रचंड दुर्घटना , शल्य चिकित्सा और रक्त सम्बन्धी गंभीर समस्या देता है. इस योग के होने पर पारिवारिक सम्बन्ध भी काफी ख़राब होते हैं . अगर यह योग कुंडली में हो तो मंगलवार का उपवास रखें. हर मंगलवार को कुमार कार्तिकेय की उपासना करें.