इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि किसी भी व्यक्ति के जीवन को बहुत सारे ग्रह प्रभावित करते हैं. जब कोई मजबूत ग्रह किस व्यक्ति पर कृपा कर देता है तो उस व्यक्ति को उच्च पद मिल जाता है. हर ग्रह अपने क्षेत्र में व्यक्ति को उच्च पद दे सकता है. परन्तु इसके लिए ग्रह भी मजबूत होना चाहिए और उसकी दशा भी आनी चाहिए. वैसे उच्च पद देने में सबसे बड़ी भूमिका सूर्य और चंद्र की होती है.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling that many planets influence the life of any person. When a strong planet blesses a person, that person gets a high position.