scorecardresearch

गुडलक टुडे: मोक्षदा एकादशी और गीता जयंती की महिमा, जानें कैसे दूर होंगी जीवन की सारी मुश्किलें

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि मोक्षदा एकादशी का क्या महत्व है? इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि मोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को आती है. इस दिन को मोक्ष प्राप्ति का दिन कहा जाता है. इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इस दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति सम्भव होती है. इस दिन दान का फल अनंत गुना मात्र में प्राप्त होता है.

Pandit Shailendra Pandey is telling how to worship on Mokshada Ekadashi? Along with this, it is also being told that after bathing in the morning, offer water to the Sun God.