वास्तु शास्त्र के अनुसार पूरा घर ही महत्वपूर्ण होता है. परन्तु इसमें भी घर के अलग अलग हिस्से का अपना अलग महत्व है. हर स्थान किसी न किसी ग्रह से सम्बन्ध रखता है. जिसको बेहतर करके हम कुंडली के ग्रह को बेहतर कर सकते हैं. फिर भी घर का मुख्य द्वार, रसोई और पूजा घर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं.
According to Vastu Shastra, the whole house is important. But even in this, different parts of the house have their own importance. Every place is related to one or the other planet.