scorecardresearch

Ganga Dussehra 2023: ढेर सारी नदियों में गंगा नदी की क्यों है इतनी महिमा, जानिए क्या है इसकी धार्मिक महत्व

गंगा नदी अपने विशेष जल और इसके विशेष गुण के कारण मूल्यवान मानी जाती है. इसका जल अपनी शुद्धता और पवित्रता को लम्बे समय तक बनाये रखता है. माना जाता है कि गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैरों से हुआ था. साथ ही यह शिव जी की जटाओं में निवास करती हैं. गंगा स्नान , पूजन और दर्शन करने से पापों का नाश होता है , व्याधियों से मुक्ति होती है. जो तीर्थ गंगा किनारे बसे हुए हैं , वे अन्य की तुलना में ज्यादा पवित्र माने जाते हैं.

River Ganges is considered valuable because of its special water and its special qualities. Its water maintains its purity and purity for a long time.