scorecardresearch

Hanuman Janmotsav: हनुमान जी के जन्मोत्सव का क्या है महत्व, जानिए इस दिन पूजा करने का विधान

हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हुआ था. कुछ लोग मानते हैं कि इनका अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था. हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी की विशेष पूजा उपासना करने का प्रावधान है. ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. शिक्षा,विवाह के मामले में सफलता और कर्ज-मुकदमे से मुक्ति के लिए यह दिन अति विशेष होता है.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the importance of Hanuman ji's birth anniversary. According to astrology, on this day we can pacify the planets by doing special experiments.