रुद्राक्ष एक पेड़ के फल की गुठली है, जिसका औषधीय तथा आध्यात्मिक महत्व है. माना जाता है कि रुद्राक्ष भगवान शिव के आंसुओं से पैदा हुए थे. इनको धारण करने से तथा विशेष प्रयोग करने से विशेष तरह के परिणाम और फल प्राप्त होते हैं. माना जाता है कि रुद्राक्ष अकाल मृत्यु तथा शत्रु बाधा से रक्षा करता है.
According to religious belief, Rudraksha was born from the tears of Lord Shiva. Wearing this gives special results and fruits. It protects from untimely death and enemy obstacles.