इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय चन्द्रमा से बनने वाले शुभ योग कौन से हैं, और क्यों ये इतने महत्वपूर्ण होते हैं, इसके बारे में बता रहे हैं. चन्द्रमा पृथ्वी पर सबसे ज्यादा असर डालने वाला ग्रह है. इसका सीधा असर व्यक्ति के मन और संस्कारों पर पड़ता है. इसलिए चन्द्रमा से बनने वाले एक एक योग इतने ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. चन्द्रमा से तीन प्रकार के शुभ योग बनते हैं - अनफा , सुनफा और दुरधरा. इन तीनों में से एक योग भी अगर कुंडली में हो तो व्यक्ति को विशेष शक्ति मिलती है. अगर तीनों ही योग कुंडली में हों तो व्यक्ति जीवन में अद्भुत सफलता पाता है.
Pandit Shailendra Pandey is telling about the auspicious yogas of Moon. What are the auspicious yogas formed from the moon and why are they so important. What is the auspicious yoga of Moon in your horoscope.