इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शनि व्यक्ति के कर्म और उसके फल का स्वामी है. जीवन में हर कर्म के शुभ या अशुभ फल शनि ही प्रदान करता है. आम तौर पर शनि ही दंड देता है और व्यक्ति के दुःख का कारण बनता है. अतः आम लोगों में इसको लेकर भय व्याप्त है. शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए जप , तप और दान करना हमेशा शुभ होता है.
In this video Pandit Shailendra Pandey is telling that Shani is the master of a person's actions and its fruits. Shani gives the good or bad results of every action in life.