इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि शंख मुख्य रूप से एक समुद्री जीव का ढांचा होता है. पौराणिक रूप से शंख की उत्पत्ति समुद्र से मानी जाती है. कहीं कहीं पर इसको लक्ष्मी जी का भाई भी मानते हैं. कहते हैं जहाँ शंख होता है वहां लक्ष्मी जरूर होती हैं. मंगल कार्यों के अवसर पर और धार्मिक उत्सवों में इसको बजाना शुभ माना जाता है.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling that the conch is mainly a structure of a sea creature. Mythologically, the origin of conch is believed to be from the sea.