ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे 'गुड लक स्पेशल' में मकर संक्रांति के महापर्व पर विस्तृत जानकारी दे रहे हैं. इस वर्ष यह पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा, क्योंकि सूर्य देव शाम लगभग 3:13 पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस बार मकर संक्रांति पर षटतिला एकादशी का भी दुर्लभ संयोग बन रहा है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है. कार्यक्रम में सूर्य के उत्तरायण होने, खरमास की समाप्ति और शुभ कार्यों की शुरुआत पर चर्चा की गई है. यह पर्व पिता-पुत्र, सूर्य और शनि के मिलन का प्रतीक है. रिपोर्ट में अगले तीन महीनों के लिए दुर्घटनाओं और राजनीतिक अस्थिरता जैसी महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां की गई हैं. साथ ही, मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों के लिए अगले एक महीने का विस्तृत भविष्यफल भी दिया गया है, जिसमें करियर, स्वास्थ्य और धन संबंधी सलाह के साथ-साथ रोग-दोष निवारण हेतु खिचड़ी और तिल के दान के उपाय भी शामिल हैं.