scorecardresearch

नवमी तिथि पर कैसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, गुडलक टुडे में जानें

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्र में एक तिथि की क्षय होने की वजह से 8 दिन का ही नवरात्र है. 7 अक्टूबर से शुरू हुए शारदीय नवरात्र का कल नौवां दिन है. नवरात्रि के नौवें दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से भक्तों की सभी तकलीफें दूर हो जाती हैं. मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से यश, बल और धन की प्राप्ति होती है. गुडलक टुडे में जानें मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि.

Navratri is a nine-day long Hindu festival dedicated to Goddess Durga during which nine forms of Goddess Durga are worshipped. Goddess Siddhidatri is worshiped on the final and ninth day of Navratri. Watch this show to know how to worship Goddess Siddhidatri.