scorecardresearch

नवरात्रि के नौ दिनों की महिमा क्या है, कैसा होगा साप्ताहिक राशिफल? देखें गुडलक टुडे

नवरात्रि के नौ दिनों की महिमा निराली है. नवरात्रि देवी उपासना का काल है नवरात्रि के नौ दिन, पूजा उपासना और साधना के सर्वोत्तम दिन हैं. इन दिनों में साधना से हर तरह की मनोकामना पूरी की जा सकती है. नवरात्रि के अलग अलग दिन अलग अलग तरह की शक्तियां प्रवाहित होती हैं. हर दिन की शक्ति को समझकर उसके अनुसार अगर कामना की जाय तो कामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है. इसके अलावा नवग्रहों से सम्बंधित समस्या भी इन दिनों में दूर की जा सकती है. इस बार नवरात्रि 7 अक्टूबर से आरम्भ होगी, और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा. देखें गुडलक स्पेशल.

Navratri 2021 is starting from 7 October and ending on 14 October. These nine days are a great opportunity to get the blessings of the Goddess Durga. All problems related to Graha can be resolved during this period. Watch Good Luck Today Special.