scorecardresearch

गुडलक टुडे: क्या है दोस्ती का ज्योतिष कनेक्शन, बता रहे हैं पंडित शैलेंद्र पांडेय

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि चन्द्रमा और बुध मित्रता के निर्णायक ग्रह हैं. आपकी राशि और आपका लग्न आकर्षण पैदा करते हैं. इसलिए आप लग्न और राशि से दूसरों के प्रति आकर्षित हो जाते हैं. चन्द्रमा भावनात्मक मित्रता करवाता है और बुद्ध बुद्धि से मित्रता करवाता है. इसके साथ ये भी बता रहे हैं कि अगर कुंडली में चन्द्रमा खराब हो या दूषित हो - अगर एकादश भाव बहुत सारे ग्रह हों. कुंडली में लग्न ख़राब हो अगर कुंडली में राहु केंद्र स्थानों में हो. कुंडली में बुध काफी मजबूत हो तो इसका काफी प्रभाव पड़ता हैं.

These planets determine the path of friendship in the horoscope, know the connection of friendship in astrology.